--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- | ||
1. श्री हरि कथा अनन्त है, कल्कि नाम अनमोल ।
जीवन सफल हो जायेगा, जय श्री कल्कि बोल ।।
जीवन सफल हो जायेगा, जय श्री कल्कि बोल ।।
2. भक्त जनों की आस हैं कल्कि ।
जन - जन का विश्वास हैं कल्कि ।।
जन - जन का विश्वास हैं कल्कि ।।
3 . दिव्य गुफा में बैठ वैष्णवीं , करती बाट निहार ।
कब आयेंगे श्री नारायण , ले कल्कि अवतार ।।
कब आयेंगे श्री नारायण , ले कल्कि अवतार ।।
4. धर्म की रक्षा करने को, युग युग में जिसने अवतार लिया ।
उन्हीं श्री नारायण ने कल्कि रुप को धार लिया ।।
उन्हीं श्री नारायण ने कल्कि रुप को धार लिया ।।
5. सम्भल नगरी का मान बढाने वाला ।
कलियुग में श्री कल्कि का अवतार है होने वाला ।।
कलियुग में श्री कल्कि का अवतार है होने वाला ।।
6. हे भक्तों तुम करो पुकार ।
शीघ्र ही होगा कल्कि अवतार ।।
शीघ्र ही होगा कल्कि अवतार ।।
7. दसों दिशाओं सावधान !
आ रहे हैं श्री कल्कि भगवान ।।
आ रहे हैं श्री कल्कि भगवान ।।
8. आसुरी शक्तियों होश में आओ ।
श्री कल्कि से मत टकराओ ।।
श्री कल्कि से मत टकराओ ।।
9. इस धरती पर गौ माता का , जिसने भी खून बहाया है ।
श्री कल्कि जी के कोप का उस पर , पड़ने वाला साया है ।।
श्री कल्कि जी के कोप का उस पर , पड़ने वाला साया है ।।
10. लहरायेगी जब रण में , श्री कल्कि की तलवार ।
सभी अर्धमियों का पल में , हो जायेगा संहार ।।
सभी अर्धमियों का पल में , हो जायेगा संहार ।।
11. गौ हिंसकों के खून से , यह धरती रंगने वाली है ।
श्री कल्कि की तलवार से , कयामत आने वाली है ।।
श्री कल्कि की तलवार से , कयामत आने वाली है ।।
12. भरत माता का मान बढ़ाने
, विश्व में धर्म ध्वजा फहराने ।
आते हैं सदा श्री कल्कि , अपने भक्तों को दर्श दिखाने ।।
आते हैं सदा श्री कल्कि , अपने भक्तों को दर्श दिखाने ।।
13. देश धर्म की हानि अब बर्दाश्त नहीं होगी
।
बिना शक्ति के संधान किये अब बात नहीं होगी ।।
बिना शक्ति के संधान किये अब बात नहीं होगी ।।
14. श्री कल्कि के अवतार से , जगत होगा
उजियारा ।
विश्व गुरु की पदवी पे , भारत बैठेगा दोबारा ।।
विश्व गुरु की पदवी पे , भारत बैठेगा दोबारा ।।
15. सत्य सनातन धर्म की सहिष्णुता , जब
दुनिया समझ न पाती है ।
श्री कल्कि की तलवार की शक्ति , उन्हें धर्म सिखलाती है ।।
श्री कल्कि की तलवार की शक्ति , उन्हें धर्म सिखलाती है ।।
16. भारत माता का करने को सम्मान ।
युवा जगायें अपना स्वाभिमान ।।
युवा जगायें अपना स्वाभिमान ।।
17. श्री कल्कि नाम ही इस सम्भल का मान
बढ़ायेगा ।
श्री कल्कि कल्कि कहने से ही , विश्व पटल पर छायेगा ।।
श्री कल्कि कल्कि कहने से ही , विश्व पटल पर छायेगा ।।